रविवार, 19 अगस्त 2007

दर्द अपने अपने......


जीवन
संग्राम में जूझते,
संघर्ष करते लोग
कभी रोते कभी हँसते
कभी मर मर जीते लोग ।

कभी सीनों में धड़कती
उम्मीदों की हलचल,
कभी बनते कभी टूटते
दिलों में ताजमहल ।

पत्थर जैसी परिस्थितियों के
बनते रहे पहाड़
भविष्य उलझा पड़ा है जैसे
काँटे- काँटे झाड़ ।

चेहरे पर अंकित अब
पीड़ा की अमिट प्रथा
हर भाषा में लिखी हुई
यातनाओं की कथा ।

जोश उबाल और आक्रोश
सीने में पलते हर दम
चुप चुप ह्रदय में उतरते
सीढी सीढी ग़म ।

दर्द की सूली पर टँगा
आज किसान औ' मज़दूर
है सबके हिस्से आ रहे
ज़ख्म और ऩासूर ।

महबूबा से बिछुड़ा प्रेमी
खड़ा है शाम ढ़ले
ग़मों का स़हरा बाँधकर
विरह की आग जले ।

कहीं निःसहाय विधवा सी
ठंडी ठंडी आह
कहीं बवंडर से घिरी सुहागिन
ढूँढे अपनी राह ।

आँगन में बैठी माँ बेचारी
दुःख से घिरी हर सू
भूख से बच्चे रो रहे
क़तरा क़तरा आँसू ।

बोझल बोझल है ज़िन्दगी
टुकड़े टुकड़े सपने
यहाँ तो बस पी रहे सभी
केवल दर्द अपने अपने ।।"

शनिवार, 11 अगस्त 2007

होती नहीं रिहाई......


उखड़ी- उखड़ी साँसें,
कदम कदम रूसवाई
अंग अंग को डसती अब,
साँप साँप तनहाई ।


तपते जलते राहों में,
कदम कदम पर धूल
बूढे बूढे पेड़ों पर
सूखे सूखे फूल ।


टुकड़े टुकड़े आशा की
फड़ फड़ करती हँसी,
ज्यों पिंजरे में कैद कोई
पँख तोड़ता पंछी ।


इसी पिंजरें में बँद है
मैं और मेरी तनहाई,
छटपटाते है हम दोनों
होती नहीं रिहाई ।।"

शनिवार, 4 अगस्त 2007

वह, मन सताये.........



अन्धेरी रात में
सफेद लिबास में
दुधिया रोशनी फैलाती
वातावरण मधुर बनाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।


अधरों से अपने रस बरसाती
गालों की गुलाबी दर्शाती
झील सी नीली आँखें टमकाती
काली घटाओं सी लट लटकाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।


कोमल अपने कदम बढाती
छम छम पायल बजाती
पतली अपनी कमर लचकाती
नख-शिख सौन्दर्य को दर्शाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।


कोयल सी आवाज़ में गाती
प्यारी सी मुस्कान फैलाती
वातावरण में झंकार बजाती
आँखों से ओझल हो जाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।