
अन्धेरी रात में
सफेद लिबास में
दुधिया रोशनी फैलाती
वातावरण मधुर बनाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
सफेद लिबास में
दुधिया रोशनी फैलाती
वातावरण मधुर बनाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
अधरों से अपने रस बरसाती
गालों की गुलाबी दर्शाती
झील सी नीली आँखें टमकाती
काली घटाओं सी लट लटकाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
कोमल अपने कदम बढाती
छम छम पायल बजाती
पतली अपनी कमर लचकाती
नख-शिख सौन्दर्य को दर्शाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
कोयल सी आवाज़ में गाती
प्यारी सी मुस्कान फैलाती
वातावरण में झंकार बजाती
आँखों से ओझल हो जाती
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
10 टिप्पणियां:
यह रचना बरबस ही गुनगुनाने को मजबूर करती है।
बधाई।
ज़िदगी की पहचान कविता है।
खुबसुरत रचना है आयॆ जी
लिखते रहिये
zindagi ki parchae hai kavita...
khubsoorat rachna hai aayra ji...
likhte rhiye...
Achchaa likha hai
saudarya ka achcha varnan hai
likhte rahiye
अच्छी कविता है ।
आप की दूसरी कविताओं की तरह ये भी बरबस ही ध्यान आकर्षित करती है ।
सौन्दर्य का बेहतर प्रस्तुतिकरण है, जो मन को गुदगुदाता है, रोमांचित करता है ।
इस रोमांचिकरण के लिये आपको धन्यवाद देता हूँ ।
बहुत ही सुन्दर!
बधाई!!!
बहुत ही सुन्दर!बधाई!!!
acchi likhi hai
वह, मन सताये,
मुझको सताये ।
बहुत खूब । क्षमा कीजियेगा जो देर से आ पाया। लेकिन आकर तर गया। मजा आ गया।
आपकी अगली रचना के इंतजार में-
विश्व दीपक 'तन्हा'
bahut khoob manu..sundar rachna..
sirjeee!!maza aa gaya hai!!
it waz marvellous!!
एक टिप्पणी भेजें