
चन्द लम्हात् मिले है आ मुझे प्यार कर ले,
युँ तो उजडा गुलिस्ताँ हूँ, थोडी बहार कर ले ।
कब से पतझड की सूखी शाख सा पडा हूँ ,
आ अपने कमल नयनों से मेरा श्रृंगार कर ले ।
युँ तो उजडा गुलिस्ताँ हूँ, थोडी बहार कर ले ।
कब से पतझड की सूखी शाख सा पडा हूँ ,
आ अपने कमल नयनों से मेरा श्रृंगार कर ले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें