
मैं रातों के अँधेरों में खोया सितारा हूँ,
हज़ारों लाखों मे मैं भी ऍक आवारा हूँ ।
लाख कह दे ज़माना मुझे, तेरा पागल,
तुम ठुकराऒगे तो भी मैं तुम्हारा हूँ ।
हज़ारों लाखों मे मैं भी ऍक आवारा हूँ ।
लाख कह दे ज़माना मुझे, तेरा पागल,
तुम ठुकराऒगे तो भी मैं तुम्हारा हूँ ।
2 टिप्पणियां:
sahi hai!!
pyar main haq ek khaas ahmiyat rakhta hai!!
in jazbaaton ko barkarar rakhiyega!!
tujhko kho kar bhi rahu'n qhilvat e ja'n me teri .
jeet payi he mohabbat ne ajab maat ke sath.
एक टिप्पणी भेजें